गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012

कुछ विचार करें

       आज की वर्तमान परिस्थितियों में पर्यावरण को कैसे वचाया जा सकता है । पर्यावरण के घटक कौन -कौन से हैं ? जल का दुरुपयोग कैसे रोका जा सकता है। नगर मौहल्ले गली को कैसे स्वच्छ रखा जा सकता है? पोलीथिन का उपयोग स्वयं के व्यवहार में कैसे कम करें?मानसिक-बौद्घिक स्वच्छता का विकास कैसे हो? परिवार को संस्कारित करने में हमारी क्या भूमिका हो सकती है ? सांस्कृतिक प्रदूषण को रोकने के लिए क्या किया जा सकता है ? इन सव कार्यों में हमारा क्या योगदान है और इस मापदंड पर हम कितने खरे उतरते   है?यह विचारणीय है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें