बुधवार, 22 फ़रवरी 2012

समय का सदुपयोग

एक कलादीर्घा में चित्र प्रदर्शिनी चल रही थी।अनेक प्रसिध्द कलाकारों के चित्र प्रदर्शित किये गए थे।कलाकार भी वहीं उपस्थित थे।एक चित्र को दर्शक बड़े कौतुहल से देख रहे थे।चित्र में एक मानव के चेहरे को घने बालों से ढक रखा था और उसके पैरों पर पंख लगे हुए थे।एक प्रबुध्द दर्शक ने कलाकार से पूछा-यह किसका चित्र है?कलाकार ने कहा-समय का।इसका मुंह क्यों छिपा हुआ है? कलाकार ने उत्तर दिया-इसलिए की जव अवसर(समय) हमारे पास आता है तो हम पहिचान नहीं पाते।"और इसके पैरौ में पंख क्यों लगे हैं? मधुर मुस्कान के साथ कलाकार ने उत्तर दिया"इसलिए कि हाथ आया अवसर (समय)उड़ जाता है और कभी लौटकर नहीं आता" इसलिए हमें समय को पहिचान कर उसका सदुपयोग करना चाहिए। 

1 टिप्पणी: