शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2012

कुपात्र को कौन दे

एक संत प्रवचन कर रहे थे की ज्ञान,विवेक,शक्ति और भक्ति परमात्मा सत्पात्र को ही देता है अज्ञानियों को नहीं।यह सुनकर एक महिला नाराज होकर बोली-तो इसमें भगवान की क्या विशेषता रही,यदि वह अज्ञानियों को यह सव देता तो उससे संसार में अच्छाई का विकास होता।उस समय तो वे संत चुप हो गए किन्तु दूसरे दिन सवेरे ही उसी मोहल्ले के एक मुर्ख व्यक्ति को उस महिला के आभूषण माँगने के लिए भेजा,महिला ने उस व्यक्ति को आभूषण देने से मना कर दिया।बाद में संत द्वारा माँगने पर अपने आभूषण नि:संकोच दे दिए।संत ने पूछा-अभी दूसरे व्यक्ति को आपने अपने आभूषण क्यों नहीं दिए।महिला बोली-मूर्खों को अच्छी वस्तुएं भी कोई देता है।तुरंत संत ने समझाया-इसीलिए परमात्मा भी कुपात्र को अपनी अच्छी वस्तुएं नहीं देता।महिला को अपने प्रश्न का उत्तर मिल गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें